Principal's message

वास्तव में इस विशाल शैक्षिक परिवार की सेवा करने का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ है। मै विद्यालय के अभिभावकों प्रबन्ध कार्यकारिणी के अधिकारियों एवं सदस्यों तथा समस्त विद्यालय परिवार के सस्दयों के प्रति हृदय से आभार प्रकट करता हूं। मै भविष्य में विद्यालय  के चहुमुखी विकास के लिये सदैव प्रयत्नशील रहूंगा।